महाविद्यालय पुस्तिका (Magazine)

महाविद्यालय वर्ष के अंत में एक पुस्तिका प्रकाशित करेगा, जो अंग्रेजी एवं हिंदी भाषाओं के स्तरीय लेखों से सुसज्जित होगी| इस पत्रिका संपादन में अध्यापकों के साथ-साथ छात्र संपादकों का भी सक्रिय सहयोग मिले हर संकाय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्र संपादक मण्डल में सम्मिलित किया जायेगा|

खेलकूद :

महाविद्यालय में खेलकूद की समस्त सुविधायें हैं| खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए महाविद्यालय जनपद स्तर पर अनेक प्रतियोगितायें अर्जित करता है| और उत्तम खिलाड़ी छात्रों को सुविधायें भी देता है|
समस्त खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन खेलकूद समिति करेगी जिसका संयोजक शारीरिक प्रशिक्षक होगा एवं उसका सम्पूर्ण संचालन खेलकूद समिति के अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा|
व्यवस्था कानपुर विश्वविद्यालय के निर्धारित नियमों के अन्तर्गत होगी| केवल वे ही छात्र जो विश्वविद्यालय के खिलाड़ी के रूप में अर्हतायें रखते हैं| कप्तान नामांकित किये जायेंगे|